चम्बा जिला के पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती का परीक्षा परिणाम आज हुआ घोषित,चयनित अभ्यर्थियों की नाम सूचियां देंखें

रोजाना24, चम्बा 05 अगस्त : चंबा जिला के पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती का परीक्षा परिणाम आज दिनांक 5 अगस्त 2022 को घोषित कर दिया गया।  वर्ष 2021-22 की भर्ती प्रक्रिया का आज छठा चरण पूर्ण हुआ । जानकारी देते हुए पुलिस उपनिरीक्षक चम्बा ने कहा कि इस परीक्षा में के लिए हुए ग्राउंड टेस्ट में 30 ड्राइवरों सहित 5614 पुरुष अभ्यर्थियों ने ग्राउंड टेस्ट पास किया था और 1640 महिला अभ्यर्थियों ने ग्राउंड टेस्ट पास किया था । जिन्हें लिखित परीक्षा के लिए रोल नंबर जारी किये गये थे । इन 5614 पुरुष अभ्यर्थियों में से 4899 पुलिस अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में उपस्थित हुए और 1640 महिला अभ्यर्थियों में से 1503 महिला अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए ।

लिखित परीक्षा के पश्चात सामान्य ड्यूटी के लिए 967 पुरुष अभ्यर्थियों को अपने दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया था और 5 अभ्यर्थियों को ड्राइवर ड्यूटी के लिए अपने दस्तावेज सत्यापन हेतु बुलाया गया था ।

 इसमें से 443 पुरुष अभ्यर्थी सामान्य ड्यूटी और 5 अभ्यर्थी ड्राइवर ड्यूटी  उपस्थित हुए,  जिनमें से आज निकाले गए परीक्षा परिणाम में कुल पुरुष सामान्य ड्यूटी के लिए 56 अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए और 5 उम्मीदवार पुरुष ड्राइवर ड्यूटी के लिए उत्तीर्ण घोषित किए गए ।

इसी प्रकार 292 महिला अभ्यर्थियों को दस्तावेज परीक्षण के लिए आमंत्रित किया गया था , जिनमें 179 महिला परीक्षार्थी अभ्यर्थी उपस्थित हुई और 21 महिला अभ्यर्थी इसमें उत्तीर्ण घोषित की गई।  

इसके पश्चात सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का पुलिस सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण शेष है।