मणिमहेश झील पर पहुंंचा भरमौर प्रशासन, यात्रा प्रबंधों की तैयार हुई रिपोर्ट

रोजाना24, चम्बा 13 जुलाई :  मणिमहेश यात्रा के लिए तमाम व्यवस्थाएं तैयार करने के लिए भरमौर मुख्यालय के अधिकारियों की टीम ने अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर निशांत ठाकुर की अगुआई में मणिमहेश झील तक दौरा किया । इस प्रशासनिक टीम ने यात्रा के दौरान तैयार की जाने वाली सुविधाओं व जरूरतों की सूचि तैयार की है ।

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर निशांत ठाकुर ने सम्बंधित विभागों को दो सप्ताह में कार्यों को निपटाने के निर्देश दिए ।

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने कहा कि मणिमहेश मार्ग पर बनी अस्थाई दुकानों का पंजीकरण किया जा रहा है जिनका शुल्क पांच सौ रुपये से लेकर एक हजार पांच सौ रुपये तक रखा गया है । पंजीकृत दुकानों को विशेष नम्बर कोड का स्टीकर जारी किया गया है ।

उन्होंने कहा कि सभी दुकानदारों,लंगर सेवा समितियों व यात्रियों को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने के निर्देश दिए गए हैं । निर्देशों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी । लूणा से हड़सर तक के सड़क मार्ग के ब्लैक स्पॉट पर सचेतक बोर्ड लगाने,सड़क पर पैचवर्क ,क्रैशवैरियर, व पासिंग प्लेस तैयार करने के निर्देश लोनिवि व एन एच प्रबंधन को दिए गए । उन्होंने कहा यूं तो हड़सर से मणिमहेश तक का समूचा पैदल मार्ग शूटिंग स्टोन व भूस्खलन प्रभावित है ऐसे में इस मार्ग पर अस्थाई दुकानें व रात्री ठहराव के लिए टैंट लगाने वालों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वे सुरक्षित स्थानों पर ही टैंट स्थापित करें ।

उन्होंने कहा कि हड़सर से गौरीकुंड तक नाले के दोनों ओर पैदल मार्ग को यात्रियों की आवाजाही के लिए तैयार किया जा रहा है ।

मणिमहेश यात्रा के दौरान सेवा के लिए कर्मचारी-अधिकारियों की सूचि  तैयार हो गई है । जिन्हें यात्रा से तीन दिन पूर्व निर्धारित स्थलों पर तैनात कर दिया जाएगा ।

उन्होंने कहा कि खंड विकास विभाग को यात्रा मार्ग पर समय पूर्व शौचालय स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं वहीं जल शक्ति विभाग को शौचालयों,लंगरों,व यात्री विश्राम स्थलों के आसपास सार्वजनिक नल स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं ।

मणिमहेश गए प्रशासनिक अमले में उपमंडलाधिकारी असीम सूद,नायब तहसीलदार आशीष ठाकुर,वन मंडल अधिकारी नरेंद्र ठाकुर, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग दलेर सिंह,पुलिस थाना प्रभारी बाबऊ राम शर्मा, खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक मनोज कुमार,सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी शामिल रहे ।