भरमौर-बड़ग्रां सड़क से गिरी कार, सुबह मिला दूसरा घायल

रोजाना24,चम्बा 27 अप्रैल : भरमौर-बड़ग्रां सड़क मार्ग पर हरछू नामक स्थान के पास बीती रात एक कार गहरी खाई में जा गिरी है । दुर्घटना में दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं।

प्रधान ग्राम पंचायत पूलन अनीता कपूर ने आज सुबह पुलिस थाना भरमौर में वाहन दुर्घटना की सूचना दी । सूचना पाकर पुलिस दुर्घटना स्थल की ओर रवाना हो गई है। पंचायत प्रधान ने कहा कि दुर्घटना में घायल एक युवक उनकी पंचायत के सिरड़ी गांव का सुरिंदर पुत्र रत्नू राम है जिसे रात को ही अस्पताल पहुंचा दिया गया था। सुरिंदर कुमार की गम्भीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे क्षेत्रीय अस्पताल चम्बा रैफर कर दिया है।

दुर्घटना में घायल दूसरे व्यक्ति का पता आज सुबह चला जब स्थानीय राहगीरों ने दुर्घटना स्थल की पड़ताल की तो वहां एक अन्य घयल व्यक्ति पर नजर पड़ी। लोगों ने उसे गहरी खाई से निकाल कर नागरिक अस्पताल भरमौर भिजवा दिया है । दोनों व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हैं।

दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए हैं। बताया जा रहा है कि उक्त कार भरमौर के एक ठेकेदार की है ।