अगले बीस वर्ष में भरमौर का कायाकल्प करने के लिए तैयार किया जा रहा है खाका

रोजाना24, चम्बा 22 अप्रैल : टाऊन एंड कंट्री प्लानिंग के अंतर्गत अगले बीस वर्ष में भरमौर का कायाकल्प करने की हो रही है तैयारी ।

जनजातीय उपमंडल मुख्यालय भरमौर में आज विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के हिस्सेदारों की बैठक हुई ।

बैठक साडा अध्यक्ष एवं उपमंडलाधिकारी भरमौर मनीष सोनी की अध्यक्षता में हुई । बैठक में साडा के अंतर्गत चयनित चार ग्राम पंचायतों के सात मुहालों के प्रतिनिधियों संजीव ठाकुर, अनिल कुमार व मिलाप चौहान ने भाग लिया । टाऊन एंड कंट्री प्लानिंग के अनुसार भरमौर कस्बे को आगामी 20 वर्षों में बढ़ने वाली आबादी की जरूरतों के अनुसार ढाला जाएगा। जिसमें मणिमहेश यात्रा के दौरान बढ़ने वाली लोगों की संख्या, उनके लिए पार्किंग व ठहरने की व्यवस्था करने व भविष्य में पेयजल की कमी को पूरा करने के लिए बुढ्ढल नदी से उठाऊ जल योजना तैयार की जा रही है।

उपमंडलाधिकारी भरमौर ने कहा कि टाऊन एंड कंट्री प्लानिंग के अंतर्गत आने वाले सात मुहालों भरमौर (ग्रा),भरमौर (कस्बा), सचूईं, मलकौता, पंजसेई, गोसण व सेरी में अगले बीस वर्षों में पार्किंग, ठोस कचरा प्रबंधन, सीवर ट्रीटमेंट, स्वास्थ्य,ढांचागत निर्माण, निर्बाध बिजली व स्ट्रीट लाइट्स, पेयजल,अग्निशमन  व सौंदर्यीकरण व्यवस्था के विभिन्न कार्यों  को अंजाम दिया जाएगा । जिसके लिए यशी कंसल्टेंसी सर्विस रूपरेखा तैयार कर रही है ।

यह कम्पनी अगले कुछ चरणों में स्टेक होल्डर के साथ विभिन्न आवश्यक योजनाओं पर सलाह लेगी जिसके बाद यह योजना सरकार को भेज दी जाएगी ।

स्टेक होल्डर में ग्राम पंचायत भरमौर,सचूईं व घरेड़ के प्रधान शामिल हैं इन पंचायत प्रतिनिधियों व साडा अध्यक्ष द्वारा आगामी बीस वर्षों की आवश्यकताओं के लिए सुझाई योजनाओं पर यह रिपोर्ट तैयार की जा रही है जिस पर सरकार आगामी कार्यवाही करेगी ।