रोजाना24, चम्बा 10 अप्रैल : चम्बा जिला के जनजातीय क्षेत्र की दुर्गम ग्राम पंचायत कुगति की समस्याएं समाप्त होने का नाम ही नहीं लेतीं,एक खत्म तो दूसरी सामने आ जाती है कभी सड़क बंद तो कभी बिजली अब मोबाइल का एक मात्र नेटवर्क वो भी थके मांदे व्यक्ति की भांति जितना हो सके उतना काम कर रहा है।
इस ग्राम पंचायत के लोगों व यहां स्थित विश्व प्रसिद्ध कार्तिक मंदिर में पहुंचने वाले हजारों श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सरकार ने यहां जियो कम्पनी का टॉवर स्थापित कर रखा है परंतु स्थानीय लोग व श्रद्धालु इसकी सेवा लचर सेवा से खासे नाराज हैं।कार्तिक मंदिर पुजारियों सुंदर शर्मा, दलीप शर्मा, किसो राम,विक्रम, वकील,रिंकू,सलोचना आदि ने कहा कि कुगति घाटी में जियो मोबाइल नेटवर्क के माध्यम से बात करते समय मोबाइल पर आवाज स्पष्ट नहीं आती।
उधर कार्तिक मंदिर की यात्रा पर गए श्रद्धालु कृष्ण पखरेटिया,राजेश शर्मा,तिलक राज शर्मा, रंजीत शर्मा,राज कुमार आदि ने कहा कि इस क्षेत्र में मोबाईल नेटवर्क कहीं कहीं आता है किंतु इस पर भी आवाज स्पष्ट सुनाई नहीं देती।
गौरतलब है कि भरमौर उपमंडल से 26 किमी दूर होने के कारण इस पंचायत के लोगों की दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति की निर्भरता उपमंडल मुख्यालय स्थित बाजार, सचिवालय,अस्पताल पर है। वहीं श्रद्धालुओं को भी यदि आपात स्थिति में कहीं मोबाइल संपर्क साधना हो तो उस वक्त भी नेटवर्क दगा दे जाता है। लोगों ने कम्पनी प्रबंधकों व सरकार से मांग की है कि कुगति में स्थापित किए गए जियो के मोबाइल टॉवर की नेटवर्क समस्या का समाधान की जाए ।