उपमंडल मुख्यालय के सामने झुलसते रहे सेब के बगीचे

रोजाना24,चम्बा 04 अप्रैल : चम्बा जिला के जनजातीय उपमंडल भरमौर की ग्राम पंचायत सचूईं के गाड़ी नामक स्थान पर आज सुबह  सेब के बगीचे में किसी व्यक्ति ने आग लगा दी । जिससे करीब एक हैक्टेयर भूमि में लगे सेब के बगीचे आग की चपेट में आ गए ।आग से मलकौता गांव के पवन कुमार, रविंद्र कुमार, राजमल, सचूईं गांव के गोपाल दास,रविंद्र कुमार,जय सिंह,प्रवीण कुमार सहित दर्जनों बागवानों के सैकड़ों सेब के पेड़ झुलस गए । सेब के बगीचों के अलावा यहां आसपास की वनभूमि के कुछ पेड़ भी आग की चपेट में आ गए।

आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग की गाड़ी भी मंगवाई गई लेकिन आग सड़क से दूर होने के कारण अग्निशमन सेवा द्वारा भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका । स्थानीय लोगों द्वारा दोपहर तक प्रयास करने के बाद आग पर काबू पाया जा सका ।

आगजनी सेप्रभावित बागवानों ने प्रशासन से मांग की है कि बागवानों को क्षति पहुंचाने वाले लोगों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाए व प्रभावित बागवानों को हुए नुक्सान का मुआवजा दिया जाए । आग बुझाने के कार्य में जुटे लोगों का कहना है कि जल शक्ति विभाग द्वारा अगर यहां सिंचाईं योजना बनाई होती तो आगजनी के इस बड़े नुक्सान से बचा जा सकता था। उन्होंने कहा कि इस भू भाग में हर वर्ष आगजनी की घटना होती है जिससे बागवानों व वन विभाग को नुक्सान उठाना पड़ता है।

इस बारे में वनमंडल अधिकारी नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि आग निजी भूमि में  खेतों से आगे फैली है । वन क्षेत्र को इससे कोई नुक्सान नहीं हुआ है ।