रोजाना24, चम्बा 10 मार्च : दो विकास खंडों भरमौर व मैहला के बीच कड़ी की भूमिका अदा करने लूणा-कूंर-छतराड़ी-घटोर सड़क मार्ग आज कोढला नामक स्थान पर बाधित हो गया। कोढला से कुंर व छतराड़ी को जोड़ने वाले सड़क मार्ग पर पहाड़ ऐसा फूटा कि इसी सड़क मार्ग से ठीक नीचे से गुजरते लूणा- कोढला सड़क मार्ग को भी क्षतिग्रस्त कर गया। सड़क मार्ग कुछ इस प्रकार क्षतिग्रस्त हुआ है कि लोगों का पैदल गुजरना भी मुश्किल है।
भारी चट्टानें गिरने से एक सड़क दो जगहों पर टूटा है जिससे तीन पंचायतों का यातायात सम्पर्क टूट गया है।जिसमें से विकास खंड भरमौर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत जगत के उरैई व घटोर गांव को लूणा से जोड़ने वाला सड़क मार्ग बंद हो गया है तो वहीं विकास खंड मैहला के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत छतराड़ी व कूंर की पंचायतें पूरी तरह से यातायात सुविधा से कट गई हैं।
ग्रामीणों ने कहा कि आज सारा दिन लोग सड़क को पैदल भी पार नहीं कर पाए। लोनिवि के कर्मचारियों ने लूणा-कोढला सड़क मार्ग पर कुछ चट्टाने अटकाकर पैदल निकलने के लिए राह तैयार की लेकिन यह भी जोखिम भरी है,जबकि कोढला से कूंर व छतराड़ी को जोड़ने वाले सड़क मार्ग को अभी पैदल चलने योग्य भी नहीं बनाया गया है। लोगों की विडम्बना देखिए कि जिस विभाग को सड़क मार्ग की देखरेख की जिम्मेदारी दी गई है वह सड़क पर गिरे मलबे को हटाने के लिए एक जेसीबी मशीन तक नहीं बेज पाया।
सड़क मार्ग टूटने के बाद इन क्षेत्रों में आपात व मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने में मुश्किलें आने वाली हैं। कोढला में फंसे कूंर व छतराड़ी के लोगों ने कहा कि एक तो यह सड़क मार्ग पहले से जोखिम भरा है विभाग जिसकी मुरम्मत तक की जहमत नहीं उठाता ।अब जबकि यह पूरी तरह ठप्प हो गया है तो विभाग इसे कब तक यातायात योग्य बनाएगा, कहा नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि सड़क मार्ग बंद होने के कारण क्षेत्र में अब आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति भी देरी से होगी व बहुत मंहगी हो जाएगी । वहीं आपात स्वास्थ्य सेवा के लिए जो परेशानी उठानी पड़ेगी उसे शब्दों में नहीं कहा जा सकता।
लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि उक्त सड़क मार्ग को तुरंत बहाल करने के लिए लोनिवि को निर्देश दिए जाएं।