गैहरा में एनएच के बाधित स्थल से तीसरे दिन बसें निकालने के बाद प्रबंधन ने लिया ऐसा निर्णय

रोजाना24, चम्बा 08 मार्च :  गत रविवार से गैहरा के पास अवरुद्ध हुआ राष्ट्रीय राजमार्ग 154 ए आज सायं करीब पांच बजे सामान्य यातायात को थोड़ी देर के लिए बहाल किया गया। इस दौरान सड़क पर फंसे वाहनों को इधर से उधर किया गया । बाधित स्थाल पर एक बड़ी चट्टान धीर् – धीरे सड़क की ओर खिसक रही थी। शाम होते होते प्रबंधन ने इसे ठिकाने लगा दिया लेकिन इसके बाद भी उपरी भाग से चट्टाने गिरती रहीं। एक ओर एनएच प्रबंधन पर तीन दिनों से यातायात बहाल करने का दबाव था तो दूसरी ओर सड़क मार्ग को सुरक्षित बनाने का । ऐसे में एनएचआईए के सहायक अभियंता विपुल पुंज के फैसले के अनुसार पहले वहां फंसे सभी छोटे बड़े वाहनों को निकाला गया जिसके बाद एनएच प्रबन्धन द्वारा फिर से कार्य शुरू करने के लिए यातायात रोक दिया गया।

प्रबन्धन के सहायक अभियंता विपुल पुंज ने कहा कि सड़क के ऊपरी भाग से खिसक रही चट्टानों को क्रमानुसार हटाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज सायं अंधेरा होने तक सड़क को पूरी तरह सुरक्षित बना दिया गया है व सभी प्रकार के वाहन बिना किसी अवरोध से आवाजाही कर रहे हैं।

गौरतलब है कि गत रविवार सुबह गैहरा के पास सड़क पर चट्टानों के खिसकने का जो सिलसिला शुरू हुआ था वह आज तीसरे दिन तक जारी रहा जिस कारण पिछले दो दिनों से भरमौर,होली व छतराड़ी के बस रूट बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।