रोजाना24, चम्बा (भरमौर) , 2 फरवरी : 06 जनवरी को हुए हिमपात के बाद जनजातीय क्षेत्र भरमौर में पानी और बिजली की समस्या पूरी तरह हल नहीं हो पायी हैं। पेयजल आपूर्ति का हाल यह है कि उपरमंडल मुख्यालय भरमौर में लोगों को टैंकर से पानी खरीदना पड़ रहा है। लघु सचिवालय भरमौर के पास स्थित गांव पट्टी में भी पेयजल की समस्या बनी हुई है। सरस्वती नगर ददवां में पिछले 10 दिनों से अपभोक्ता टैंकर से पानी खरीदकर पी रहे हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि पुलिस थाना तक पेयजल सेवा चल रही है जबकि उसके आगे लोगों की पेयजल पूर्ति बाधित है।उधर गरोला के वार्ड नम्बर 5 व 6 में भी पेयजल समस्या बनी हुई है।
उपभोक्ताओं का कहना है कि जब वे समस्या से अवगत करवाने के लिए अधिकारियों को फोन करते हैं तो अधिकारी फोन काट देते हैं या उनका मोबाईल फोन स्विच ऑफ आता है। लोगों ने उपायुक्त चम्बा से मांग की है कि अधिकारियों को लोगों की शिकायतें सुनने के निर्देश दिए जाएं व पेयजल समस्या से निजात दिलाई जाए।
गौरतलब है कि भरमौर प्रशासन ने सभी विभागों को हिमपात के दौरान बिजली,पानी व सड़क व्यवस्था को बनाए रखने के लिए समय रहते तैयारियां करने के निर्देश दिए थे लेकिन विभागीय अधिकारियों ने अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी तक के निर्देशों को गम्भीरता से नहीं ले रहे तो फिर आम लोगों की क्या मजाल। फलस्वरूप क्षेत्र में बिजली व पानी की समस्या की शिकायतें लगातार बनी हुई हैं ।
इस बारे में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डॉ संजय कुमार धीमान ने प्रेस विज्ञप्ति देते हुए बताया कि उपमंडल भरमौर के अंतर्गत भारी बर्फबारी से प्रभावित हुए सभी संपर्क मार्गों को आवागमन के लिए बहाल कर दिया गया है । भरमौर मंडल के तहत कुल 43 विभिन्न संपर्क सड़कों के तहत 41 सड़कों में वाहनों की आवाजाही को सुचारू कर दिया गया है । विद्युत व्यवस्था और पेयजल योजनाओं की जानकारी देते हुए डॉ संजय कुमार धीमान ने बताया कि भरमौर मंडल के तहत कुल 143 विभिन्न पेयजल योजनाओं में से 137 पेयजल योजनाओं को बहाल कर दिया गया है जबकि भारी बर्फबारी से प्रभावित 6 विभिन्न पेयजल योजनाओं को बहाल करने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है ।उन्होंने यह भी बताया कि उपमंडल में स्थापित 155 विद्युत ट्रांसफार्मर में से 151 ट्रांसफार्मर के माध्यम से विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से प्रदान की जा रही है इसी तरह 4 ट्रांसफार्मर को सुचारू करने का कार्य जारी है । उन्होंने बताया कि मौसम विभाग द्वारा ज़िला में बर्फबारी और बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है । उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा है कि लोग एहतियात रखें और बेवजह आवागमन ना करें ।