भरमौर में आज भी ठप्प है विद्युत आपूर्ति,चम्बा-भरमौर एनएच पर बची रुंगड़ी नाला की बाधा

रोजाना24,चम्बा 24 जनवरी : दो दिन हुए हिमपात ने चम्बा जिला में लोगों को खूब परेशान किया है । जिला के कई भागों में आज भी बिजली गुल है जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग 154ए बणीखेत के पास दोपहर तक अवरुद्ध रहा एन प्राधिकरण ने दोपहर को इस मार्ग पर यातायात पुन: बहाल कर दिया गया ।

प्राधिकरण के अधिशाषी अभियंता राजीव शर्मा ने कहा कि पठानकोट भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग को बहाल करने के लिए प्राधिकरण युद्ध स्तर पर जुटा हुआ है । उन्होंने कहा कि समूचे सड़क मार्ग को एक साथ बहाल करने के लिए प्राधिकरण की मशीनरी बाधित स्थलों पर मौजूद रही। उन्होंने कहा कि सुबह ही बणीखेत के पास सड़क पर से बर्फ को हटाने का कार्य शुरू किया गया और कुछ घंटों में ही सड़क को यातायात योग्य बना दिया गया ।

चम्बा जिला मुख्यालय को जोड़ने के साथ साथ भरमौर उपमंडल तक के सड़क मार्ग को बहाल करने प्रयास किया गया। इस मार्ग पर जांघी,मैहला रुंघड़ी नाला के पास भारी भूस्खलन हुआ था । जबकि खड़ामुख से भरमौर तक के सड़क मार्ग पर बर्फ की मोटी चादर को हटाकर छोटे वाहनों की आवाजाही योग्य बना दिया गया है ।

अधिशाषी अभियंता ने कहा कि चम्बा खड़ामुख के बीच रुंगड़ी नाला की बाधा शेष बची है ।कल इस स्थान से भी यातायात बहाल कर दिया जाएगा ।

उन्होंने कहा कि प्राधिकरण ने भरमौर में फंसी परिवहन निगम की बस को भी खड़ामुख तक पहुंचाने का प्रयास किया है । इस मार्ग पर अभी बर्फ के कारण फिसलन अधिक है ।

उधर दूसरी ओर विद्युत उपमंडल भरमौर में तीसरी रात भी बिना बिजली के काटनी पड़ रही है । क्षेत्र में 33 केवीए के दो-दो स्रोतों से अनकट बिजली आपूर्ति करने की बातें हवा हवाई साबित हो रही हैं । भरमौर विद्युत उपमंडल के लिए 33 केवीए करियां-गरोला के अलावा स्थानीय विद्युत परियोजना से बिजली प्रदान करने का विकल्प है लेकिन की माह से स्थानीय विद्युत परियोजना से बिजली आपूर्ति नहीं की जा रही । जबकि करियां-गरोला लाईन सिंधुआ नामक स्थान पर टूट गई है जिसकी मुरम्मत का कार्य कल होगा।

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी संजय धीमान ने बर्फबारी से पूर्व सभी विभागों को व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए थे लेकिन विद्युत विभाग अपने संसाधनों व विकल्पों को व्यवस्थित रख पाने में असफल रहा है ।जिसका खामियाजा भारी भरकम बिजली बिल भरने वाले उपभोक्ताओं को शुन्य डिग्री सेंटीग्रेड से नीचे चल रहे तापमान में उपभोक्ताओं बिना बिजली रहना पड़ रहा है ।

उपमंडल में बिजली कब तक बहाल होगी इस बारे में जानने के लिए सहायक अभियंता भरमौर से सम्पर्क साधा गया तो उनका मोबाइल फोन पर स्विच ऑफ था । हालांकि गत दिवस उन्होंने कहा था कि 33 केवीए लाईन चालू हो जाने के बाद वे क्षेत्र के विभिन्न फीडर से आपूर्ति चैक करेंगे ।

हालांकि अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने एक ब्यान में कहा है कि लाहल तक क्वारसी विद्युत परियोजना की 33 केवीए लाईन चालू कर दी गई है ।