हिमपात के कारण‌ जनजातीय क्षेत्र भरमौर को दो दो स्रोतों से प्रकाशमान करने वाली बिजली व्यवस्था हुई ठप्प 

रोजाना24,भरमौर 06 जनवरी : भरमौर क्षेत्र में आज हिमपात हो रहा है ।उपमंडल के ऊपरी ग्रामीण भागों में एक फुट तक ताजा हिमपात जबकि मुख्यालय में छ: इंच तक हिमपात दर्ज किया गया है ।


हिमपात के कारण भरमौर मुख्यालय में बीती रात से बिजली बंद है । क्षेत्र में बिजली कब तक बहाल होगी विद्युत विभाग द्वारा को सूचना जारी नहीं की गई है ।
वहीं दूसरी ओर मुख्यालय से बसों की आवाजाही भी बंद है ।हिमपात के कारण रूट बाधित न हो इसलिए तमाम बस चालक ‌बसों को भरमौर चम्बा सड़क मार्ग पर स्थित दिनका व चनणी नामक स्थान तक ले गए थे ।
भरमौर से चम्बा तक के सड़क मार्ग पर दुर्गेठी के समीप कुछ पत्थर गिरने की बाधा के अतिरिक्त सड़क मार्ग यातायात योग्य है ।
चनणी से चम्बा के लिए बसें रवाना हो चुकी हैं ।
इसके अलावा भरमौर मुख्यालय के बहुत से सम्पर्क मार्गों पर अभी यातायात बहाल नहीं हुआ है ।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर डॉ संजय धीमान ने मौसम सम्बंधित सूचना जारी करते हुए कहा कि क्षेत्र में भारी हिमपात की सम्भावना है इसलिए लोग बिना अतिआवश्यक कारणों के घरों से बाहर न निकलें । खाद्य सामग्री व चारा एकत्रित करके रख लें ।
उन्होंने कहा कि हिमपात के दौरान यातायात, बिजली, पेयजल,व स्वास्थ्य सेवाओं को निर्बाध चलाए रखने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं ।
वहीं पर्वतारोहण विभाग को भी आपातकाल के लिए तैयार रहने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं ।

क्षेत्र में हिमपात सामान्य प्रक्रिया है लेकिन इस दौरान बिजली व यातायात समस्या लोगों को अधिक प्रभावित करती हैं ।भरमौर क्षेत्र के लिए दो-दो स्रोतों से दी जाने वाली बिजली आज बंद होने से विभागीय कार्यप्रणाली व आपदा से निपटने के लिए प्रयासों की पोल खोल रहे हैं ।