परेशान करने लगा है हर रोज की बारिश वाला मौसम

भरमौर उपमंडल में पिछले चार दिनों से हर सुबह वर्षा हो रही है जिस कारण तापमान दस डिग्री सेंटीग्रेड से भी नीचे पहुंच गया है.लोगों को अभी भी स्वेटर,जैकेट उतारने का मौका नहीं दिया है.हर रोज हो रही वर्षा से सामान्य फसलों को तो अभी कोई नुक्सान होता नहीं दिख रहा लेकिन वर्षा ने सेब की फसल को प्रभावित करना शुरू कर दिया है.क्षेत्र में इस समय सेब पर फूल खिल रहे हैं निचले भागों में तो भरपूर फूल आ चुके हैं लेकिन क्षेत्र के ऊंचे भागों मलकौता,ग्रीमा,कुंड,कुगति आदि में स्थित बगीचों में फूल अभी निकल रहे हैं.
उद्यान विभाग के अनुसार सेब पर फूल खिलने के दौरान धूप रहना आवश्यक है ताकि परागण प्रक्रिया पूरी हो सके.परागण प्रक्रिया के लिए बागवान बगीचों में मधुमक्खियों की पेटियां रखें.
वहीं स्थानीय बागवानों का कहना है कि वर्षा के कारण मधुमक्खियां बगीचों मैं नहीं पहुंच वा रहीं वहीं हर रोज की वर्षा के कारण सेब के फूल भी झड़ रहे हैं.बागवानों का कहना है कि अगर मौसम एक सप्ताह तक खरब रहा तो सेब की पैदावार पर गम्भीर संकट आ सकता है.