मतदान करवाने के लिए तैयार निर्वाचन विभाग,कल सुबह 7 बजे मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगी पोलिंग टीमें

रोजाना24,चम्बा 27 अक्तूबर : अंतिम पूर्वाभ्यास के बाद मतदान  टीमें कल 28 अक्तूबर को मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो जाएंगी ।

मंडी संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव के लिए निर्वाचन विभाग ने कमर कस ली है । 30 अक्तूबर को होने वाले चुनावों के लिए शांति पूर्ण 100% मतदान के लिए आज अंतिम चरण का अभ्यास पूरा कर लिया है।

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एवं निर्वाचन अधिकारी डॉ संजय धीमान ने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भरमौर पांगी विस क्षेत्र में उपचुनावों के लिए 156 मतदान केंद्रों पर 75077 लोग मतदान का प्रयोग करेंगे ।

हर मतदान केंद्र पर पांच लोगों की टीम तैनात की जा रही है ।अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने कहा कि कल 28 अक्तूबर को सुबह 7 बजे यह टीमें निर्धारित मतदान केंद्रों के लिए  रवाना हो जाएंगी ।

भरमौर विस क्षेत्र में  119 मतदान केंद्रों के लिए एक युनिट इवीएम,दूर दराज के 16 मतदान केंद्रों के लिए दो दो ईवीएम की व्यवस्था की गई है जबकि 24 ईवीएम आपात स्थिति के लिए सुरक्षित रखी गई हैं ।

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में कोई भी मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील श्रेणी में नहीं है जबकि संवेदनशील श्रेणी में 14 मतदान केंद्र हैं ।

अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती किए जाने की व्यवस्था है लेकिन भरमौर क्षेत्र में परिस्थिति के अनुसार सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी । जबकि सामान्य मतदान केंद्रों पर पुलिस आरक्षी व होमगार्ड के माध्यम से सुरक्षा दी जा रही है । मतदान के दौरान ईवीएम की सुरक्षा व व्यवस्था बनाए रखने के लिए करीब 250 पुलिस अधिकारी, कर्मचारी व होमगार्ड तैनात किए गए हैं ।

उपमंडलाधिकारी मनीष सोनी ने कहा कि ईवीएम में अकस्मात खराबी से निपटने के लिए 3 इंजीनियर व 9 अन्य सहायक इंजीनियर सेवाएं दे रहे हैं । चुनाव के दौरान लघु सचिवालय भरमौर में कंट्रॉल रूम स्थापित किया गया है ।हर पोलिंग स्टेशन यहां से लगातार जुड़ा रहेगा । मंडी संसदीय क्षेत्र से सम्बंधित सभी कर्मचारी व अधिकारी जोकि चुनाव ड्यूटी में तैनात हैं,उन्हें ड्यूटी बैलॉट पेपर के माध्यम से मतदान करेंगे । 

बहरहाल आज सायं चुनाव प्रचार अवधि समाप्त होने के साथ ही लोग अब मतदान दिवस का इंतजार कर रहे हैं ।