रोजाना24,चम्बा 13 अक्तूबर : गत रात्रि ग्राम पंचायत पूलन के सिरडी गांव में भालू ने भेड़ों के रेवड़ी पर हमला कर दर्जन भर पशुधन की हानि पहुंचाई है। ग्राम पंचायत पूलन के सिरडी गांव के भेड़ पालक वीर सिंह पुत्र चतर सिंह गांव पूलन डाकघर सिरडी तहसील भरमौर जिला चंबा अपनी भेड़ बकरियों के साथ गरमुईं नामक स्थान पर अपनी भेड़ बकरियों के साथ खेतों में रात्रि पड़ाव डाला था। वीर सिंह ने कहा कि रात लगभग 3 बजे जंगली भालू ने उनकी 10 भेड़ बकरियों को मौत के घाट उतार दिया व जिसमें गर्भवती भेड़ें भी शामिल थीं, को भी अपना शिकार बना डाला । जबकि 5-6 भेड़ बकरियां लापता हैं ।
प्रधान ग्राम पंचायत पूलन अनिता कपूर व वन रक्षक संजय कुमार ने सुबह 7 बजे मौके पर जाकर घटना स्थल का मौका किया। प्रधान अनीता कपूर ने प्रशासन से मांग की प्रभावित की हर सम्भव सहायता की जाए।