रोजाना24,चम्बा 21 सितम्बर : आज 21 सितम्बर को भरमौर विकास खंड में नेहरू युवा केंद्र भरमौर के राष्ट्रीय स्वयंसेवी मुनीष और उर्मिला की अगुवाई में आज ब्लॉक भरमौर की खणी पंचायत के लमणौता वार्ड में पोषण माह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे अलग-अलग गांवों के बच्चों को आँगनवाडी कार्यकर्ता और आशा वर्कर ने एलबेन्डाजोल और विटामिन-A की खुराक दी गयी। मुनीष कुमार ने बताया कि किशोरावस्था व बाल्य काल में सही समय पर दवाई और वैक्सीन लगाकर बीमारियों से दूर किया जा सकता हैं। आँगनवाडी कार्यकर्ता सुषमा देवी ने पोषण के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि किशोरावस्था से प्रौढावस्था तक स्वस्थ ज़ीवन व्यातीत करने के लिए सही मात्रा में, स्वच्छ ज़ल,संतुलित भोजन और फ़ल आदि प्रतिदिन सेवन करना चाहिए। उन्होंने बताया कि बच्चों का आंगनवाड़ी केन्द्र में समय समय पर विभिन्न प्रकार की शारीरिक और मानसिक मापन व मूल्यांकन भी किया जाता है।