16 अप्रैल को डॉ जनक राज सचूंईं में करेंगे लोगों की स्वास्थ्य जांच

प्रदेश के प्रसिद्ध न्यूरोसर्जन एवं आईजीएमसी शिमला के चिकित्सा अधीक्षक डॉ जनक राज गांव सुधार कमेटी सचूईं द्वारा आयोजित एक चिकित्सा शिविर में भाग लेने हेतु पहुंच रहे हैं.गांव सुधार समिति सदस्य प्रकाश चंद ने कहा कि पंद्रह अप्रैल को कमेटी की और से गांव के मंदिर प्रांगण में भगवती जागरण का आयोजन किया जा रहा है.व सोलह अप्रैल को भंडारे के दौरान एक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें डॉ जनक राज अपने सहयोगी चिकित्सकों के साथ लोगों के स्वास्थ्य जांच करेंगे.उन्होंने कहा कि सभी मरीज अपनी बीमारी से सम्बंधित पुरानी पर्ची,एक्सरे,सीटी स्कैन अल्ट्रासाउंड जैसी जांच रिपोर्ट भी ले आएं.
गांव सुधार समिति सचूंई के इस स्वास्थ्य शिविर की काफी सराहना हो रही है