रोजाना24,चम्बा 13 अगस्त : प्रदेश में चल रहे वन महोत्सव के तहत स्कूली बच्चों द्वारा भी हौधारोपण अभियान चलाए जा रहे हैं। इस कड़ी में आज जनजातीय क्षेत्र भरमौर के रावमापा गरोला की एनएसएस ईकाई ने ग्राम पंचायत गरोला भवन के आस पास पौधारोपण किया। एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी संजय शर्मा व दीपिका ठाकुर ने स्वयं सेवियों को वनों के महत्व में जानकारी देते हुए रोपे गए पौधों कू देखभाल की शपथ भी दिलाई।
कार्यक्रम अधिकारी दीपिका ठाकुर ने कहा कि एक पोधा मेरे नाम कार्यक्रम के तहत 100 पौदे रोपे गए हैं। रोपे गए इन पौधे की देखभाल यही स्वयं सेवी करेंगे। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे पौधारोपित भूमि के आसपास पशुओं को न चराएं ताकि इन पौधों को पेड़ बनने का अवसर मिल सके।
इस अवसर पर स्कूल के अध्यापकों में चमन ठाकुर,राकेश कुमार,रजनी शर्मा,तिलक बरसोला व शक्ति प्रसाद ने भी पौधारोपण मे योगदान दिया ।