रोजाना24,चम्बा 2 अगस्त : गत दिवस भरमौर की चोबिया पंचायत में डायरिया फैलने का सिलसिला आज भी जारी रहा । गत रविवार को सार्वजनिक अवकाश वाले दिन नागरिक अस्पताल भरमौर में डायरिया के 25 पहुंचे थे और एक किशोरी की उपचार मिलने से पूर्व ही मृत्यु हो गई थी । जबकि आज मिजर मेले की छुट्टी होने के बावजूद चिकित्सीय व उनके सहायक स्टाफ को आज भी सामान्य ओपीडी खोलनी पड़ी। आज करीब 40 मरीज अस्पताल पहुंचे वहीं गांव में जाकर जांच करने वाली चिकित्सीय टीम ने 24 मरीजों की जांच की व उन्हें दवाई दी । इसके अलावा डायरिया का हल्का प्रभाव झेलने वाले दर्जनों लोगों ने चिकित्सीय उपचार नहीं लिया।
आज 2 अगस्त सुबह से अस्पात के आपात वार्ड में सेवाएं दे रही डॉ तनुज ने कहा कि सुबह एक साथ डायरिया के बहुत से मरीज पहुंच गए थे जिन्हें तुरंत उपचार मुहैया करवाया गया है।उन्होंने कहा कि मरीज की हालत में सुधार हो रहा है व किसी भी मरीज को बड़े अस्पताल के लिए रैफर नहीं किया गया है ।
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अंकित शर्मा ने कहा कि आज मिंजर की स्थानीय छुट्टी थी लेकिन मरीजों की अचानक संख्या बढ़ने के कारण आपात वार्ड में स्थिति सम्भालनी मुश्किल हो रही थी क्योंकि वहां डायरिया के अलावा अन्य बीमारी वाले व घायल मरीज भी पहुंच रहे थे ऐसे में विभाग ने कुछ समय के लिए सामान्य ओपीडी खोलकर अतिरिक्त चिकित्सकों की तैनाती कर दी ताकि मरीजों को तुरंत उपचार मिल सके ।
उन्होंने कहा कि डायरिया से निपटने के लिए अस्पताल में पर्याप्त संसाधन मौजूद हैं किसी भी मरीज को रैफर करने की आवश्यकता नहीं पड़ी है ।