तीसा में प्रेम सिंह का घर तोड़ने के बाद गौहत्या के मामले पर हिंदू संगठनों में बढ़ रहा तनाव,उपायुक्त को दिया ज्ञापन

रोजाना24,चम्बा 27 जुलाई : चम्बा जिला के उपमंडल तीसा के किलवाल गांव में कुछ दिन पूर्व प्रेम सिंह के घर पर सामूहिक रूप से हमला कर उसे तोड़ने व उनकी पत्नी बीना देवी पर जानलेवा हमला कर उसे बुरी तरह घायल करने का मामला सामने आया था ।

विहिप चम्बा व बजरंग दल चम्बा ने सामूहिक हमले का आरोप ग्राम पंचायत गड़फरी के प्रधान लालद्दीन व उनके समुदाय के लोगों पर लगाते हुए पुलिस व प्रशासन से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की थी लेकिन अबतक कोई कार्ययवाही होती नहीं दिखी है।

अभी वह मामला शांत हुआ नहीं कि इसी उपमंडल की चांजू धार में एक से अधिक गौवंश हत्या का मामला सामने आने से हिन्दू संगठनों को तनाव में ला दिया है ।

चम्बा जिला मुख्यालय में इस मुद्दे पर आज विहिप व बजरंग दल की संयुक्त बैठक हुई । बैठक में विहिप प्रांत उपाध्यक्ष डॉ केशव शर्मा,जिला अध्यक्ष चतर सेन,बजरंग दल जिला संयोजक रवि भारद्वाज,विहिप जिला संगठन मंत्री चम्बा विनोद शर्मा,विहिप प्रांत संगठन मंत्री नीरज दुनेरिया,डॉ शिवदयाल शर्मा आरएसएस विभाग संघ चालक,अनिल कुमार आरएसएस विभागवाह चम्बा,राकेश कुमार संगठन मंत्री विभाग विहिप,अमरजीत अरोड़ा जिला उपाध्यक्ष विहिप चम्बा,शिवानी शर्मा जिला अध्यक्ष मातृ शक्ति विहिप चम्बा,निशा शर्मा दुर्गा वाहिनी उपाध्यक्ष जिला चम्बा संगठनों के कई पदाधिकारियों ने भाग लिया ।

बैठक में इन संगठनों ने तीसा उपमंडल में समुदाय विशेष द्वारा हिन्दू परिवारों पर हमले करने,भूमि व लव जेहाद,गौवंश हत्या की बढ़ौतरी पर चिंता जाहिर करते हुए इसके स्थाई समाधान पर चर्चा की । बैठक में इन मामलों को गम्भीरता से लेकर कार्यवाही करने के लिए उपायुक्त चम्बा को ज्ञापन दिया गया ।

बजरंग दल जिला संयोजक रवि भारद्वाज ने कहा कि ऐसे कृत्यों को समुदाय विशेष द्वारा योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया जा रहा है। एकांत भूभाग मे रहने वाले हिंदू परिवारों पर हमले कर उनकी भूमि पर कब्जा करने की योजना व गौवंश हत्या को अंजाम देकर धार्मिक सद्भावना को तोड़ने का प्रयास लम्बे समय से तीसा उपमंडल में जारी है ।जिला के कई संगठन प्रशासन व पुलिस को इस बारे में अवगत भी करवा रहे हैं लेकिन प्रशासन व पुलिस इन संवेदशील घटनाओं को रोकने व इनके सूत्रधारों पर कार्यवाही के लिए गम्भीरता नहीं दिखा रहे हैं ।