‘एमसीसी’ ने की ब्लास्टिंग ! टूटी बिजली की तारें व खम्भे,पूरी पंचायत में ब्लैकआऊट

रोजाना24,चम्बा 18 जुलाई : भरमौर उपमंडल की ग्राम पंचायत कुगति में आज दोपहर से बिजली गुल है। लोगों ने बिना बताए पॉवर कट लगाने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों से शिकायत की तो विभागीय अधिकारी भी चौंक गए । विभागीय अधिकारियों ने बिजली गुल होने का कारण खोजा तो पता चला कि हड़सर भरमौर सड़क मार्ग की चौड़ाई के कार्य के दौरान की गई ब्लास्टिंग के कारण कुगति फीडर ठप्प पड़ गया है।

हड़सर के पास सड़्क चौड़ाई के कार्य में जुटी एमसीसी कम्पनी प्रबंधक विनीत पटियाल ने कहा कि उन्होंने इस मामले में विद्युत विभाग से अनुमति ले रखी है। विभाग को जो भी नुक्सान होता है कम्पनी उसकी भरपाई कर रही है। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग को इस बारे में सूचित किया जाता है जिसके बाद विभाग पॉवर कट लेता है। उन्होंने कहा कि कम्पनी के कारण अगर विद्युत लाईन को नुक्सान पहुंचा है तो विभाग उन्हें जानकारी देंगे तो वे अपनी मशीनरी व कामगार विभाग को मुरम्मत कार्य के लिए उपलब्ध करवाएंगे।

उधर इस बारे में विभागीय सहायक अभियंता विक्रम शर्मा ने कहा कि भरमौर हड़सर सड़क मार्ग के साथ गुजर रही विद्युत लाईन को एमसीसी कम्पनी द्वारा पहले भी कई बार बिना किसी पूर्व जानकारी के क्षति पहुंचाई गई है।जिसके लिए उपभोक्ताओं को कई बार ब्लैकआऊट का सामना करना पड़ा है। विभाग को जिम्मेदार मानते हुए उपभोक्ता सीधे मुख्यमंत्री सेवा संकल्प नम्बर पर कर देते हैं। सहायक अभियंता ने कहा कि कम्पनी की ओर से विभाग को कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करवाी जाती। वे इस मामले में पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करवाएंगे।उन्होंने कहा कि आज यह विद्युत लाईन बहाल नहीं हो पाएगी। सम्भव हुआ तो उपभोक्ताओं को बिजली बहाली के लिए कल तक इंतजार करना पड़ेगा।

गौरतलब है कि क्षेत्र में सड़क उन्नयन कार्यों के नाम पर कम्पनी व ठेकेदार बिना किसी पूर्व सूचना के कभी सड़कें बाधित करते रहे हैं तो कभी बिजली। जिस कारण सरकार के विभागों को तो वित्तीय नुक्सान होता है,उपभोक्ताओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों को ऐसी समस्या से निजात दिलाने के लिए स्थानीय प्रशासन को भी संज्ञान लेते हुए कड़े फैसले लेने की आवश्यकता है।