रोजाना24,चम्बा 11 जुलाई : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भरमौर मंडल ने आज भरमौर में पौधारोपण किया ।आज सुबह एबीवीपी मंडलाध्यक्ष कर्ण शर्मा की अध्यक्षता में कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न हुई ।
हर वर्ष अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 9 जुलाई को स्थापना दिवस मनाती है,इस उपलक्ष पर अध्यक्ष ने धरती के हरित आवरण को बढ़ाने के लिए पौधारोपण का प्रस्ताव रखा जिस पर कार्यकारिणी ने तुरंत हामी भरते हुए पौधारोपण का निर्णय लिया । लेकिन इस वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री र वीरभद्र सिंह का स्वर्गवास होने से तीन दिन तक शोक होने के कारण इसे रविवार को मनाया गया।
एबीवीपी कार्ययकारिणी ने भरमौर मुख्यालय की मुख्य सड़क के किनारे दर्जन भर पौधे रोपे । कर्ण शर्मा ने कहा कि एबीवीपी पौधे रोपने के बाद उनके संरक्षण की जिम्मेदारी भी ले रही है । उन्होंने अन्य लोगों से भी पौधारोपण की अपील की ।
पौधारोपण कार्यक्ररम में
अंकुश शर्मा नगर मंत्री
ऋषभ नगर उपाध्यक्ष ,
रितेश शर्मा, दीपक कपूर नगर सह मंत्री
गोविंद नगर एसएफडी संयोजक, अभिषेक नगर कोषाध्यक्ष ने भाग लिया ।