ऑफलाईन परीक्षाओं के विरोध में एनएसयूआई व युकां की नारेबाजी, दो दिवसीय भूख हड़ताल हुई समाप्त

रोजाना24,चम्बा,7 जुलाई : प्रदेश में कॉलेज छात्रों की हो रही ऑफलाईन परीक्षाओं के विरोध में एनएसयूआई व युकां ने संयुक्त रूप से दो दिवसीय क्रमिक भूख हड़ताल की थी । हड़ताल के दूसरे दिन युकां अध्यक्ष श्याम सिंह ठाकुर व एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश शर्मा ने उपमंडलाधिकारी भरमौर को कॉलेज छात्रों की समस्या का समाधान करने का ज्ञापन सौंपकर हड़ताल समाप्त कर दी ।

श्याम ठाकुर ने कहा कि कॉलेज छात्रों को कोरोना संक्रमण के खतरे में डालकर सरकार जो ऑफलाईन परीक्षा करवा रही है उसे बंद किया जाए व ऑनलाईन परीक्षा के विकल्प को चुना जाए । उन्होंनेन कहा कि यह विरोध की मात्र सांकेतिक हड़ताल थी जो कि दो दिन चली है । इसमें प्रदेश,जिला व खंड स्तरीय छात्र व युकां नेताओं ने अपनी सहभागिता दर्ज करवाई है ।

उन्होंने कहा कि दो दिन में करीब तीस युकां कार्य कर्ताओं ने अपने क्रमानुसार इस हड़ताल में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई । उन्होंने कहा कि युकां कोविड नियमों के कारण अभी अपने भलेमानसपन से विरोध जता रही है,सरकार ने अगर उनकी मांगों को गम्भीरता से नहीं लिया तो युकां छात्र हितों के लिए बड़े स्तर पर विरोध का मार्ग अपनाएगी ।

इस अवसर पर एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश शर्मा ने कहा कि सरकार अपनी नाकामी को छुपााने के लिए छात्रों की जान जोखिम में डालकर यह दिखाने की कोशिश कर रही है कि सरकार ने कोविड पर नियंत्रण पा लिया है जिस कारण छात्रों की परीक्षाएं ऑफलाईन करवाई जा रही हैं । उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभी भी हर रोज हर जिला से कोविड पॉजिटिव के मामले सामने आ रहे हैं । ऐसे में ऑफलाईन परीक्षा छात्रों के लिए जोखिम भरी है । उन्होंने कहा कि सरकार ने एनएसयूआई व युकां की मांग को अपनी शान के खिलाफ मानकर इसे न मानने की भूल कर रही है ।

अविनाश शर्मा ने कहा कि छात्रों के स्वास्थ्य के साथ लिया जा रहा यह जोखिम सरकार को भारी पड़ेगा ।

भूख हड़ताल स्थल पर हड़ताली प्रतिनिधियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाकर अपनी हड़ताल की समाप्ति की घोषणा की ।