कॉलेज छात्रों की ऑफलाईन परीक्षाओं के विरोध में युकां व एनएसयूआई कल करेंगी भूख हड़ताल

रोजाना24,चम्बा,5 जुलाई : विश्व विद्यालय ने कॉलेज छात्र छात्राओं की वार्षिक परीक्षाएं ऑफलाईन करवाने का निर्णय लिया है ।जिस पर प्रदेश युकां ने अपनी आपत्ति जाहर की है ।युकां ने इस ब्लॉक स्तर पर भूख हड़ताल करने का निर्णय लिया है । भरमौर ब्लॉक युकां लघुसचिवालय के बाहर कल सुबह भूख हड़ताल पर बैठेगी ।

ब्लॉक युकां अध्यक्ष श्याम सिंह ठाकुर,पूर्व प्रदेश युकां महासचिव सुरेश ठाकुर व हनी ठाकुर ने आज उपमंडलाधिकारी भमौर को इस संदर्भ में ज्ञापन सौंपा ।

श्याम सिंह ठाकुर ने कहा कि कोविड काल में ऑफलाईन परीक्षाएं करवाना परीक्षार्थियों की जान जोखिम में डालने जैसा है ।उन्होंने कहा कि जिला युकां अध्यक्ष सुनाभ सिंह पठानिया ने उपायुक्त चम्बा के माध्यम से मुख्यमंत्री हिप्र को युकां की मांगों को मानने की अपील की थी । लेकिन सरकार ने इस पर कोई गम्भीरता नहीं दिखाई है । इसलिए छात्रों के हित के लिए युकां को भूख हड़ताल जैसे निर्णय लेने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है ।

उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वे इनकी परीक्षा ऑनलाईन ले या फिर छात्रों को स्तरोन्नत कर दें । क्योंकि परीक्षा देने वाले सभी छात्र छात्राओं को वैक्सीन भी नहीं लगी है। ऐसे में युकां व एनएसयूआई प्रतिनिधि 6 व 7 जुलाई को लघुसचिवालय के बाहर क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठेंगे ।

एक ओर युकां का प्रतिनिधित्व युकां अध्यक्ष श्याम सिहं ठाकुर करेंगे वहीं दूसरी ओर एनएसयूआई की ओर से संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश शर्मा करेंगे ।