…तो कुछ काम हमें भी करने चाहिए

रोजाना24,चम्बा 26 मई : चम्बा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर का छोटा सा गांव है धरकौता । उपमंडल मुख्यालय से सटे इस गांव के रास्ते पर जबकभी साफ सफाई करते युवक दिख जाएं तो पता चल जाता है कि सेना में तैनात सुभाष शर्मा छुट्टी पर घर आया हुआ है । 

धरकौता गांव के जयकरण, मु्न्ना ,दीपू  ,तेजू राम, सुफल राम, कुलदीप  ,नवीन  सोनू, अजय शर्मा आदि ने  सुभाष शर्मा की अगुआई में धरकौता गांव के रास्ते के आस पास कंटीली झाड़ियों की कांट छांट कर वहां साफ सफाई का अभियान चलाया । कुछ घंटों की मेहनत के बाद रास्ता चकाचक हो गया ।

गौरतलब है कि मुख्यालय के साथ सटा होने के बावजूद गांव तक सड़क सुविधा नहीं है । ऐसे में गांव के लोग लम्बे पैदल मार्ग से यात्रा करने व पीठ पर सामान ढोने को मजबूर हैं ।पैदल मार्ग पक्का जरूर है लेकिन रास्ते के दोनों ओर कंटीली झाड़ियां उगने व साफ सफाई न होने के कारण यह राहगीरों के लिए दिक्कतें पैदा करता है । 

गांव के सुभाष शर्मा जोकि सेना में तैनात हैं,अकसर घर आने पर रास्ते की साफ सफाई का कार्य छेड़ देते हैं । उनसे प्रेरणा पाकर गांव के अन्य लोग भी सहयोग करने पहुंच जाते हैं। उनके गांव पहुंचने के बाद गांव मे़ सफाई अभियान शुरू हो जाते हैं । सुभाष शर्मा का कहना है कि हमें हर काम सरकार पर नहीं छोड़ना चाहिए । सरकार ने रास्ता बनवा दिया है तो उसका रखरखाव हमारी जिम्मेदारी है । उन्होंने कहा कि गांव के लोगो की व्ययस्त दिनचर्या रहती है इसके बावजूद वे आस पड़ोस में साफ सफाई अभियान में हिस्सा लेने पहुंच जाते हैं यह अच्छी बात है ।