रोजाना24, चम्बा,19 मई : चम्बा जिला के स्वास्थ्य खंड भरमौर में आज 19 मई को जांचे गए 291 रैपिड एंटिजन टैस्ट में केवल 5 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। नागरिक सवास्थ्य केंद्र भरमौर में 171 सैम्पल में से 2, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली में जांचे गए 41 नमूनों में से 2 व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गरोला में जांचे गए 30 नमूनों में से मात्र एक में कोरोना संक्रमण पाया गया है। आरएटी जांच के अलावा आज 143 सैम्पल आरटीपीसीआर जांच के लिए चम्बा भी भेजे गए हैं।
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अंकित शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा लागू कोरोना कर्फ्यू के कारण कोविड-19 संक्रमण में काफी कमी आई है।उन्होंने कहा कि एक सप्ताह पूर्व भरमौर स्वास्थ्य खंड में कोविड पॉजिटिव की दर 15 से अधिक चल रही थी लेकिन अब यह बहुत नीचे आ गई है। लोगों ने कोरोना कर्फ्यू से पूर्व ही कोविड नियमों की पालना की होती तो संक्रमण के इतने अधिक मामले न आते व लोगों को बंदिशों का सामना भी न करना पड़ता। उन्होंने कहा कि अभी भी मास्क पहनने व हाथों को साबुन से धोने के नियम को सखती से अपनाएं तो आगामी कुछ ही दिनों में भरमौर को कोरोना मुक्त किया जा सकता है।