भरमौर में 24 तो गरोला में 1 कोरोना संक्रमित के मामले आए सामने

रोजाना24,चम्बा,9 मई : चम्बा जिला के स्वास्थ्य खंड में आज 25 नये मामले कोरोना संक्रमितों के सामने आएं हैं। जिनमें से 24 मामले नागरिक अस्पताल भरमौर में आरएटी मशीन में पॉजिटिव पाए गए तो 1 मामला सामुदायिक अस्पताल गरोला में आरएटी मशीन पर पॉजिटिव पाया गया। नागरिक अस्पताल भरमौर में आज में आज कुल 132 नमूने मामलों की जांच की गई वहीं सामुदायिक अस्पताल  गरोला में 20 लोगों के नमूने जांचे गए। 

आज सामुदायिक अस्पताल होली में 10 नमूने जांचे गए लेकिन राहत की बात रही कि यहां कोई भी कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया । उधर आरटीपीसीआर चम्बा भेजे गए 162 नमूनों की रिपोर्ट भी नेगेटिव रही।

खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अंकित शर्मा ने कहा कि भरमौर स्वास्थ्य खंड बीते वर्ष ही कोरोना मुक्त हो चुका था । इस वर्ष कोविड-19 की दूसरी लहर से संक्रमण का पहला मामला 16 अप्रैल को सामने आया था। यहां अब तक कुल 102 मामले कोरोना पॉजिटिव दर्ज हो चुके हैं लेकिन राहत की बात यह है कि 15 लोग स्वस्थ भी हो चुके है व 87 लोगों के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है।

खंड चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि बाहर से घर लोटे व्यक्ति से कोरोना का संक्रमण आपके परिवार के अन्य सदस्यों को संक्रमित कर दे उसे प्रवेश से पूर्व सेनिटाइज करें या नहाने के बाद ही घर में प्रवेश दें।