प्रसव के लिए अस्पताल पहुंची महिला निकली कोरोना पॉजिटिव,और फिर…

रोजाना24,चम्बा,9 मई :  नागरिक अस्पताल भरमौर में आज कोविड-19 संक्रमित महिला ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। नागरिक अस्पताल भरमौर में आज एक महिला को प्रसव करवाने के लिए लाया गया जहां चिकित्सकों ने ऐहतियात के तौर पर गर्भवती महिला का आरएटी मशीन पर कोविड परीक्षण किया तो जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बैवजूद इसके चिकित्सकों व सहयोगी स्टाफ ने बिना कोई झिझक दिखाए महिला का सफल प्रसव करवाया।

सफल प्रसव करवाने के बाद चिकित्सक डॉ नितिका राणा ने कहा कि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं । उन्होंने कहा कि महामारी के दौर में चिकित्सक आमजन की सेवा के लिए समर्पित हैं ।उन्होंने स्टाफ नर्स चम्पा व सहायिका शांति देवी केसहयोग को भी सराहा।

खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अंकित शर्मा ने कहा कि संक्रमित मह्लाि को प्रसव के बाद कोविड-19 नियमों के तहत आइसोलेसन वार्ड़ में रखा गया है। जहां नवजात व महिला के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि चिकित्सक मरीजों की सेवा के लिए जी जान से जुटे हैं । कोविड के इस संकट काल में स्वास्थ्य कर्मी भारी जोखिम के बावजूद दिन रात निष्ठा से सेवाएं दे रहे हैं। लेकिन इस महामारी में बुजुर्गों,गर्भवती महिलाओं व बच्चों को इस वायरस की चपेट में आने से बचाने के लिए प्राथमिकता,उन्हें अनावश्यक घर से बाहर न निकलने दें।