हरोली के यह क्षेत्र हुए कंटेनमेंट जोन में शामिल

रोजाना24, ऊना, 3 मई : एसडीएम हरोली गौरव चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण के नए मामले आने के चलते उपमंडल के तहत घालूवाल के वार्ड 5 में अनुराग कटोच, सलोह के वार्ड 6 में यशपाल सिंह, ईसपुर के वार्ड 6 में सतपाल, हरोली के वार्ड 4 में कमला देवी, बाथड़ी के वार्ड 8 में विशाल शर्मा, नंगल खुर्द के वार्ड 1 में अमित कुमार और वार्ड 8 में अवतार सिंह, कांगड़ के वार्ड 1 में पूजा और सोहन, सिंगां के वार्ड 1 में विनय कुमार, ललड़ी के वार्ड 10 में संजीव कुमार और वार्ड 1 में सोमलता, नगर परिषद टाहलीवाल के वार्ड 7 में वीर सिंह और वार्ड 3 में रविंद्र कुमार, बढ़ेड़ा के वार्ड 1 में चैन सिंह, हरोली के वार्ड 3 में रविंद्र सिंह, कर्मपुर के वार्ड 6 में पर्मला देवी के घर से निर्मला देवी, चंदपुर के वार्ड 4 में विमला देवी के घर से रनजीत सिंह, कांगड़ के वार्ड 6 में संदीप कुमार, घालूवाल के वार्ड 6 में अशोक कुमार, खड्ड के वार्ड 3 में सूरज दत्ता, ईसपुर के वार्ड 13 में  सहेदीप, सिंगां के वार्ड 1 में संजीव कुमार और वार्ड 6 में जसविंद्र के घरों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन में अब कफ्र्यू में ढील नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह आदेश तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक जारी रहेंंगे। जबकि कंटेनमेंट जोन मे रह रहे विद्यार्थियों, जिनमें कोविड जैसे लक्षण न हों, उन्हें परीक्षा देने जानेे की अनुमति रहेगी।