हिमपात से जले सेब के फूल,बुझे बागवानों के दिल

रोजाना24,चम्बा,23 अप्रैल : हिमाचल प्रदेश में आज सुबह भारी वर्षा हुई । प्रदेश के पहाड़ी जिलों में भारी हिमपात भी दर्ज किया गया है ।

चम्बा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में एकदिन के अंतराल के बाद दूसरे दिन भी हिमपात हुआ है । हिमपात दो दिन पूर्व हुए हिमपात से काफी अधिक रहा । मुख्यालय में एक इंच स अधिक हिमपात दर्ज किया गया जबकि उपमंडल के ऊपरी ग्रामीण भागों मलकौता,उल्लांसा,गरीमा,खुंड,सुप्पा,बलमुईं,कुगति आदि में यह तीन से छ: इंच तक दर्ज किया गया ।

हिमपात के कारण क्षेत्र का तामपात काफी नीचे लुढ़क गया है । वहीं चम्बा-भरमौर-होली सड़क मार्ग जगह पर बाधित हो गया है जिस कारण इस मार्ग पर चम्बा से गैहरा तक यातायात बहाल हो चुका है जबकि शेष बाधित स्थलों को बाल करने का कार्य जारी है ।

क्षेत्र में हिमापात होना सामान्य है लेकिन अप्रैल माहान्त में यह असामान्य घटना है । हिमपात के कारण यहां की आर्थिकी में मुख्य भूमिका निभाने वाले सेब फसल पर कहर बनकर टूटा है । बागवान काफी निराश हैं ।  

बागवानी विभाग की ओर से इस संदर्भ में बागवानों को कोई मार्गदर्शन सूचना जारी नहीं की गई है । रोजाना 24 ने हिमपात के बाद सेब पर पड़ने वाले विपरीत प्रभाव से बचने के लिए अपनाए जाने वाले क्रियाकलापों की टिप्पणी के लिए उद्यान विकास अधिकारी भरमौर के सम्पर्क साधने का प्रयास किया लेकिन उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया ।

गौरतलब है भरमौर में उद्यान विभाग के विषय वस्तु विशेषज्ञ का पद कई महीनों से खाली चल रहा है । जिस कारण बागवानों को समय पर उचित मार्गदर्शन नहीं मिल पा रहा है ।

भरमौर से स्थानान्तरित हो चुके एसएमएस डॉ एसएस चंदेल ने बताया कि जिन बगीचों में सैटिंग पूरी हो चुकी है वहां बर्फ का प्रभाव कम रहेगा लेकिन जिन पेड़ों पर अभी फूल हैं उन पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है । उन्होंने कहा कि बागवानों को विभाग के दिशानिर्देशों के अनुसार कदम उठाने होंगे ताकि बचे हुए फल को बीमारी व मौसम की मार से बचाया जा सके ।