रोजाना24,पठानकोट(समीर गुप्ता) 15 अप्रैल : देश के सबसे बड़े पीएसयु एसबीआई ने कोरोना रक्षक पॉलिसी शुरू की है । इस पॉलिसी के अंतर्गत यदि कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमण की चपेट मे आता है तो उसे 100% कवर दिया जाएगा ।
इस पॉलिसी के लिए धारक की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए । न्यूनतम प्रिमियम 156 रूपए और अधिकतम 2230 रूपए निर्धारित किया गया है। इस पॉलिसी की अवधि 105, 195 और 285 दिन की रखी गई है। न्यूनतम कवर राशि 50,000 और अधिकतम 2 50,000 निर्धारित की गई है।
एसबीआई द्वारा पालिसी सम्बंधित किसी तरह की जानकारी के लिए हेल्प लाइन नंबर 022 – 27599908 जारी किया गया है । इस नंबर पर मिस कॉल करके पॉलिसी संबधी जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।