किसी वैक्सीन लाभार्थी की कोरोना से नहीं गई जान – सीएमओ

रोजाना24, ऊना 13 अप्रैल : कोरोना की रोकथाम पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने हरोली तथा ऊना में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ अलग-अलग बैठकें की तथा उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। ऊना में आयोजित बैठक में उनके साथ छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती तथा हरोली में हुई बैठक में एचपीएसआईडीसी के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार भी उपस्थित रहे।

बैठक में वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर बेहद खतरनाक है तथा संक्रमितों व मृतकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि पहली लहर में पंचायत प्रतिनिधियों ने बेहतरीन कार्य किया तथा कोरोना महामारी की रोकथाम में मदद मिली। उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित करना चाहिए, ताकि इस महामारी से बचा जा सके। पंचायत प्रतिनिधियों से उन्होंने कहा कि वह पंचायत स्तर पर रणनीति बनाएं और कोरोना की रोकथाम में जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग तथा पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के बीच बेहतर तालमेल पर जोर देते हुए कहा कि पंचायतों में कोरोना संक्रमितों के बारे में सही जानकारी समय पर प्रधानों तक पहुंचनी चाहिए, ताकि वह कंटेनमेंट जोन की निगरानी कर सकें।

बैठक में उपस्थित उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि जिला में कोरोना की पॉजीटिविटी दर बढ़ रही है। अप्रैल माह में ही अभी तक 20 मौतें हो चुकी हैं, जिसकी वजह लापरवाही तथा संक्रमण को छुपाना है। उन्होंने कहा कि सही समय पर संक्रमित का टेस्ट करवाया जाना चाहिए ताकि उसे सही उपचार मिल सके तथा एक बहुमूल्य जान को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि कोरोना का नया स्ट्रेन पहले से भी खतरनाक है तथा यह बच्चों को भी बीमार बना रहा है। जिलाधीश ने अपील की कि लोग सही व आधिकारिक जानकारी पर ही भरोसा करें तथा दुष्प्रचार में न आएं।

किसी वैक्सीन लाभार्थी की कोरोना से नहीं गई जान

बैठक में सीएमओ डॉ. रमण कुमार शर्मा ने कहा कि कोविड वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित व कारगर है। कोरोना वायरस के प्रति यह 70 प्रतिशत तक कारगर है तथा पूरे देश में वैक्सीन लेने के उपरांत कोरोना से संक्रमित हुए किसी भी व्यक्ति की जान जाने की कोई सूचना नहीं है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लेने के उपरांत व्यक्ति संक्रमित तो हो सकता है, लेकिन जीवन बच जाता है।