चौरासी मंदिर मुख्यद्वार के सामने से लुढ़का वाहन दुकानों से टकराया

रोजाना24,चम्बा 9 अप्रैल : आज 9 अप्रैल की सुबह पुराना बस अड्डा भरमौर से हैलिपैड की ओर जा रहा पिकअप वाहन नम्बर एचपी73-7393 चौरासी मंदिर मुख्य द्वार के सामने से लुढ़क कर सड़क के निचले किनारे पर बनी दुकानों से जा टकराया जिससे लकड़ी स बने इस भवन को काफी क्षति पहुंची ।

गनीमत यह रही कि दुर्घटना सुबह आठ बजे के आसपास उस वक्त हुई जब लोगों की आवाजाही नहीं थी व उक्त भवन की दुकानें भी बंद थीं अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन में निर्माण सामग्री भरी थी । दुर्घटना स्थल के पास खड़ी चढ़ाई है जिस कारण वाहन पीछे की ओर लुढ़क गया । भवन के मालिक मदन व जयकृष्ण ने किसी के विरुद्ध मामला दर्ज नहीं करवाया है । वाहन मालिक ने क्षतिपूर्ति कर मामला वहीं पर निपटा दिया ।

गौरतलब है कि चौरासी मंदिर के सम्मुख हैलिपैड की ओर जाने वाली सड़क की ढलान काफी जोखिम भरी है आए दिन यहां वाहनों के लुढ़कने के मामले सामने आते रहते हैं । कई बार स्कूली बच्चे व लोग भी इसी प्रकार की दुर्घटनाओं के शिकार हो चुके हैं ।

स्थानीय निवासी राम सिंह ने इस संदर्भ में आज उपमंलाधिकारी भरमौर को सड़क के किनारे मजबूत व ऊंचे पैरपिट लगाने की मांग की । ताकि दुर्घटना के कारण सम्भावित नुक्सान को कम से कम किया जा सके ।