रोजाना24,पठानकोट(समीर गुप्ता) 8 अप्रैल : न्यू इरा एनजीओ पठानकोट के मेंबर्स द्वारा पेयजल आपूर्ति समस्या हेतु विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । इसके माध्यम से लोगों को पानी का महत्व बताया गया और साथ ही आमजन को अपील करते हुए कहा कि गर्मी के मौसम में जितना संभव हो सके पीने के पानी का बचाव करें। संस्था के प्रधान बलविंदर सिंह, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट डॉक्टर मीनाक्षी सल्होत्रा, वाइस चेयरमैन विशाल महाजन, जनरल सेक्रेटरी बलवान सिंह और चीफ एडवाइजर शिखा पठानिया ने लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि आज हम पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं ।पानी का स्तर लगातार नीचे जा रहा है । समय की जरूरत है कि पीने के पानी को बर्बाद होने से बचाया जाए । आज कोरोना संक्रमण की कठिन घड़ी में पेयजल की समस्या और भी बढ़ सकती है क्योंकि इस महामारी से बचने के लिए हमें समय-समय पर अपने हाथों को धोने की आवश्यकता है , साथ ही अपने इर्द-गिर्द साफ-सफाई को और बेहतर करने के लिए भी पानी अधिक मात्रा में चाहिए । उन्होंने कहा कि विभिन्न माध्यम से हम पानी को बेवजह बर्बाद होने से बचा सकते हैं । हमें मालूम होना चाहिए कि टपकते हुए खराब नल से हर सप्ताह करीब 90 लीटर तक पानी बर्बाद होता है। गर्मी के दिनों में शावर का इस्तेमाल कम करना चाहिए, नहाने के लिए बाल्टी का प्रयोग कर इससे 40 – 45 लीटर पानी बचाया जा सकता है । पौधों को गर्मी के दिनों मे पाइप के स्थान पर वाटर कैन से पानी दें , ब्रश करते समय टैप को खुला न छोड़ें और लो-पावर वाली वाशिंग मशीन के इस्तेमाल से अमूल्य पानी को बहुत हद तक बर्बाद होने से बचाया जा सकता है ।