छठा राज्य वित्तायोग 8 व 9 अप्रैल को पंचायत व शहरी निकाय के प्रतिनिधियों से करेगा चर्चा

रोजाना24, ऊना, 7 अप्रैल : छठा राज्य वित्तायोग जिला ऊना के शहरी स्थानीय निकायों व पंचायत जन प्रतिनिधियों के साथ 8 व 9 अप्रैल को बैठकें आयोजित कर आय-व्यय पर चर्चा करेंगे। बैठकों की अध्यक्षता वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती करेंगे।

यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि वित्तायोग 8 अप्रैल को बचत भवन ऊना में प्रातः 10.15 बजे नगर परिषद ऊना, संतोषगढ़ व मैहतपुर सहित नगर पंचायत टाहलीवाल के अध्यक्षों व सदस्यों के साथ बैठक करेगा, जबकि 11.45 बजे जिला परिषद अध्यक्ष व सदस्यों, दोपहर 2 बजे पंचायत समिति ऊना, हरोली व बंगाणा के सदस्यों और 3.45 बजे विकास खंड ऊना, हरोली व बंगाणा से संबंधित अधिकतम 5 ग्राम पंचायत प्रधानों के साथ बैठक होगी।

प्रवक्ता ने बताया कि वित्तायोग की 9 अप्रैल को नगर पंचायत गगरेट के सभागार में प्रातः 10.15 बजे नगर पंचायत गगरेट, अंब व दौलतपुर के अध्यक्षों व सदस्यों के साथ बैठक होंगी, जबकि 11.45 बजे पंचायत समिति अंब व गगरेट के सदस्यों और दोपहर 2 बजे विकास खंड अंब व गगरेट से संबंधित अधिकतम 5 ग्राम पंचायतों के प्रधानों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी।