वनों की आग के कुप्रभावों बारे जानकारी देने के लिए जागरुकता वाहन रवाना

रोजाना24, ऊना, 1अप्रैल : उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने आज फायर सीजन के दौरान वनों की निगरानी व लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से वन विभाग को जारी किये गये वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला प्रशासन ऊना द्वारा वन विभाग को फायर सीजन के लिए तीन वाहन मुहैय्या करवाए गए हैं।डीसी राघव शर्मा ने बताया कि यह वाहन फायर सीजन के दौरान जिला भर में सक्रिय रहेंगे। इन वाहनों का उद्देश्य जिला के विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों को वनों की आग के कुप्रभावों बारे में जागरुक करना तथा वन अग्नि की दशा में लोगों को आगे आकर सहयोग देने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधिओं से भी वन विभाग को हर संभव सहयोग एवं सहायता प्रदान करने का आहवान किया है। इस अवसर पर वन मंडल अधिकारी ऊना मृत्युंजय माधव, वन परिक्षेत्राधिकारी बंगाणा संदीप कुमार, अंब अशोक कुमार,  भरवाईं गिरधारी लाल व ऊना संजीव कुमार सहित ब्लाॅक आफिसर एवं वन रक्षक भी मौजूद थे।