पेयजल स्रोतों व पर्यावरण संरक्षण पर टिका है पीने योग्य पानी का अस्तित्व

रोजाना24,चम्बा, 22 मार्च : विश्व जल दिवस पर स्कूली बच्चों के लिए आयोजित की चित्रकला व नारा लेखन प्रतियोगिता। भरमौर उपमंडल में आज विश्व जल दिवस मनाया गया । जल शक्ति विभाग ने रावमापा खणी में इस अवसर पर स्कूली बच्चों में चित्रकला प्रतियोगिता व नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। नारा लेखन के कनिष्ठ वर्ग में अर्शिता ने पहला,भूमिका ने दूसरा व मोनिका ने तीसरा सथान हासिल किया। वरिष्ठ वर्ग में अंशिका ने पहला,उर्वशी ने दूसरा व मोनिका ने तीसरा स्थान हासिल किया। चित्रकला प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में कुमकुम ने पहला,अंजली ने दूसरा व मुस्कान ने तीसरा स्थान हासिल किया। वरिष्ठ वर्ग में अवंतिका ने पहला, तमन्ना ने दूसरा व सुमित कपूर ने तीसरा स्थान हासिल किया । पोस्टर कला के वरिष्ठ वर्ग में ऋतिका ने पहला व अरमान ने दूसरा स्थान हासिल किया। इस अवसर पर उपस्थित छात्रों को जलशक्ति विभाग के सहायक अभियंता विवेक चंदेल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि इस दिन को धरती पर जल के सरंक्षण के लिए विश्व जल दिवस के रूप में मनाया जाता है। धरती पर मौजूद जल के कुल तीन प्रतिशत भाग का मानव जाति पेयजल के रूप में उपयोग कर पा रही है। अगर हमने जल संसाधनों का सरंक्षण न किया तो भविष्य में मानव जाति को पेयजल संकट का सामना करना पड़ेगा।