गर्मियों में कुटलैहड़ में नहीं होगी पेयजल की कमी, विभाग मुस्तैद – अरविंद सूद

रोजाना24, ऊना 19 मार्च : कुटलैहड़ क्षेत्र में गर्मी के मौसम में पानी की कमी नहीं होने दी जाएगी। यह जानकारी आज अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग अरविंद सूद ने दी। उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ विस क्षेत्र में अनेकों पेयजल योजनाओं का कार्य विभाग ने सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया है और कई योजनाओं पर युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। औसत से कम बारिश होने के बावजूद विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है और आमजन को पानी की समस्या पेश नहीं आने दी जाएगी।  उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर के मार्गदर्शन में क्षेत्र की तीन प्रमुख पेयजल योजनाओं पर कार्य चल रहा है। क्षेत्र की सबसे पुरानी रामगढ़ धार पेयजल योजना के सुदृढ़ीकरण का कार्य 16.25 करोड़ रुपए की लागत से जारी है, जिसका निर्माण कार्य 60 प्रतिशत तक पूर्ण हो चुका है। योजना के अंतर्गत लिदकोट से जोगीपंगा सकोण तक टैंकों की भंडारण क्षमता बढ़ाई जा रही है। इस योजना के तहत 9 ग्राम पंचायतों के तहत आने वाले 55 गांवों में पानी की सप्लाई लाइन बिछाई जा रही है। साथ ही मुख्य पाइन को बढ़ा कर दिया गया है तथा नई पंपिंग मशीनरी लगाने का कार्य भी अंतिम चरण में है, जिसे कुछ दिनों में शुरू कर दिया जाएगा। अरविंद सूद ने कहा कि क्षेत्र में बनाई जा महत्वपूर्ण कोहडरा-तूतड़ू पेयजल योजना पर भी विभाग तीव्र गति से कार्य कर रहा है। इस योजना का कार्य पूर्ण होने के बाद 17 ग्राम पंचायतों के 147 गांव लाभान्वित होंगे। इस योजना का कार्य 50 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है, जिसके प्रथम चरण में मुख्य उठाऊ पाइप लाइन बड़ी लगाई गई है, जिसे अगले सप्ताह टेस्ट करने की विभाग ने तैयारी कर ली है। 14.88 करोड़ की लागत से बनाई जा रही इस योजना से क्षेत्र के बड़े हिस्से में पेयजल व्यवस्था सुधरेगी। योजना के तहत टैंक, पंप हाउस तथा अधिक क्षमता की मशीनरी लगाई जा रही है।  अधिशाषी अभियंता ने कहा कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में धनेत-पलाहटा पेयजल योजना तीसरी प्रमुख योजना है। 6.10 करोड़ रुपए की लागत से बन रही इस योजना से 32 गांवों को पानी मिलेगा। उन्होंने कहा कि अन्य योजनाओं के माध्यम से भी पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है, ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।