पोषण अभियान के तहत कल होगा पोषण पंचायत का कार्यक्रम

रोजाना24, चंबा, 18 मार्च : जिले में 31 मार्च तक चल रहे पोषण पखवाड़े के तहत 19 मार्च को जिले में पोषण पंचायत कार्यक्रम होंगे। इनमें पंचायती राज प्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी ताकि उन्हें भी पोषण को लेकर जागरूक किया जा सके। सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में चल रही इस मुहिम के तहत 20 और 21 मार्च को आयुष विभाग को अभियान के साथ जोड़ा जाएगा। 22 मार्च को मिशन कल्पतरु, पोषण एटलस और पोषण ट्रैकर का शुभारंभ होगा। 23 और 24 मार्च का कार्यक्रम बैक टू बेसिक- योगा फॉर हेल्थ पर आधारित होगा। इसी तरह 25 और 26 मार्च को पोषण वाटिका, 27 और 28 को पोषण के 5 सूत्र, 29 और 30 को माय किचन, माय डिस्पेंसरी- बेहतर स्वास्थ्य के लिए पारंपरिक खान पान पर केंद्रित विभिन्न गतिविधियां होंगी। 31 मार्च को पोषण पखवाड़े का समापन किया जाएगा।