रोजाना24, चम्बा, 16 मार्च : महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शुरू किए गए पोषण पखवाड़े के शुभारंभ मौके पर उपायुक्त डीसी राणा और अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने उपायुक्त कार्यालय परिसर के समीप खुले लॉन में बेटियों के नाम पौधे लगाए। उपायुक्त डीसी राणा ने अनार जबकि अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने आंवले का पौधा रोपा। उपायुक्त ने कहा कि इस मुहिम से न केवल बेटियों के अच्छे पोषण, स्वास्थ्य और उनके उज्जवल भविष्य का संदेश है बल्कि आमजन के लिए भी आह्वान है कि वे इस तरह के पोषण फलों वाले पौधे अवश्य लगाएं।