अव्यवस्था ! खड़ामुख सुरंग पार करनी हो तो टॉर्च साथ लेकर जाएं पैदल यात्री – अंजना देवी

रोजाना24, चम्बा, 12 मार्च : चम्बा भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग 154ए पर खड़ामुख नामक स्थान पर स्थित 450 मीटर लम्बी सुरंग में रोशनी की व्यापक व्यवस्था न होने के कारण पार करना असुरक्षित लग रहा है। औरा, दुर्गैठी, सैहली पंचायत समिति सदस्या अंजना देवी ने बताया कि एनएचपीसी ने चमेरा जलविद्युत परियोजना चरण तीन के निर्माण के दौरान यह सुरंग बनाई है। जिसके रखरखाव व उसमें रोशनी की व्यवस्था की जिम्मेदारी भी एनएचपीसी के पास है। लेकिन पिछले कई माह से सुरंग में विद्युत रोशनी बंद पड़ी है। रोशनी व्यवस्था न होने के कारण पैदल यात्री अकेले सुरंग पार करने में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। अंजना देवी ने कहा कि सुरंग में अंधेरा होने के कारण यहां अपराधिक गतिविधियां व दुर्घटना घट सकती हैं।

उन्होंने कहा कि इस बारे में एनएचपीसी अधिकारियों से कई बार शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। निगम ने तो पुराने विद्युत उपकरणों की मुरम्मत कर रहा व न ही नये स्थापित कर रहा है। उन्होंने भरमौर प्रशासन इस बारे में तुरंत कार्यवाही कर रोशनी की व्यवस्था करने की मांग की है।