रोजाना24,चम्बा(भरमौर) 9 मार्च : नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों से लोगों को उम्मीदें भी अधिक धिक रही है। आम तौर पर ग्राम सभाओं के प्रति नीरस रहने वाले ग्रामीण ग्राम सभाओं में भारी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं। विकास खंड भरमौर की ग्राम पंचायत पूलन में कोरम पूरा करने के लिए के लिए निर्धारित 175 जन संख्या से दोगुनी संख्या में लोग ग्रामसभा में पहुंचे।
पंचायत प्रधान अनीता कपूर ने इस विशेष ग्रामसभा के लिए निर्धारित एजेंडे से ग्रामसभा को अवगत करवाते हुए कार्यवाही शुरू की।जिसमें पहले तो पंचायत में करवाए जाने वाले आवश्यक कार्यों पर चर्चा हुई। लेकिन कुछ लोगों के मन में एक ही सवाल चल रहा था कि पंचायत की बीपीएल सूचि में शामिल अपात्र लोगों को कैसे हटाया जाए।ग्राम सभा में इस मुद्दे पर चर्चा शुरू होते ही मामला गरमा गया। एक बारगी तो नजारा तनावपूर्ण हो गया जिसपर पंचायत प्रधान ने सूझबूझ दिखाते हुए लोगों को शांत करवाया।
पंचायत प्रधान अनीता कपूर ने कहा कि ग्रामसभा में विकास कार्यों से सम्बन्धित करीब 200 प्रस्ताव पहुंचे हैं।उन्होंने कहा कि पंचायत में पेयजल समस्या का मामला काफी पुराना है जिसके लिए वे जलशक्ति विभाग को सूचित कर रही हैं।उन्होंने कहा कि बीपीएल श्रेणी के अपात्र परिवारों को नियमानुसार हटाकर पात्र परिवारों को शामिल किया जाएगा।इस कार्य में राजस्व विभाग को पारदर्शिता से कार्य करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है ।