बीडीसी बंगाणा की बैठक में गोविंद सागर झील में मोटर वोट रूटों की नीलामी पर हुई चर्चा

रोजाना24, ऊना 26 फरवरी : बंगाणा उपमंडल के अंतर्गत आज पंचायत समिति बंगाणा के अध्यक्ष देवराज की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्णपाल शर्मा, बीडीओ बंगाणा यशपाल सिंह परमार, तहसीलदार बंगाणा राहुल शर्मा, सीडीपीओ हरीश मिश्रा सहित अन्य विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में वर्ष 2021-22 के दौरान गोविंद सागर झील में चलने वाले रूटों की नीलामी बारे चर्चा की गई तथा नीलामी कमेटी का गठन भी किया गया। मोटर वोटों की पासिंग प्रक्रिया व चालक के लाईसेंस बारे भी विस्तार से चर्चा की गई।

जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्णपाल शर्मा ने सभी बीडीसी सदस्यों से आहवान किया कि वे इस मंच पर जनहित मुद्दों को उठाकर जनता की समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ हर गरीब तक पहुंचे इनके लिए सभी सदस्य अपनी सकारात्क भूमिका निभाएं। बैठक के दौरान खंड विकास कार्यालय और बाल विकास विभाग के माध्यम से क्रियान्वित की जा रही योजनाओं की भी विस्तृत जानकारी दी गई।