सतपाल सिंह सत्ती से मिला एसएमसी अध्यापकों का प्रतिनिधिमंडल, स्थाई नीति बनाने की मांग

रोजाना24, ऊना 21 फरवरी : छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती से आज एसएमसी अध्यापकों के एक जिला स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मुलाकात की और उनके लिए स्थाई नीति बनाए जाने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि एसएमसी के तहत प्रदेश में रखे गए 2555 अध्यापकों को सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अनुसार नियमित किया जाए और जिस स्कूल में वह अध्यापक कार्य कर रहे हैं, उन स्कूलों में अन्य कोई रेगुलर अध्यापक उस विषय से संबंधित न भेजा जाए। एसएमसी अध्यापकों ने प्रदेश सरकार से उनके लिए स्थाई नीति बनाकर उनकी सहायता करने की मांग की। उन्होंने पीटीए, पैरा, पैट, ईजीएस, पीरियड आधार उर्दू व पंजाबी अध्यापकों की तर्ज पर अनुबंध नीति का प्रावधान करने का आग्रह किया।सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि मामला प्रदेश सरकार के संज्ञान में है तथा सरकार सहानुभूतिपूर्वक उनकी मांगों पर विचार कर रही है।