विधायक राजेश ठाकुर ने डीसी के साथ किया विभिन्न स्थानों का निरीक्षण

रोजाना24,ऊना 15 फरवरी : गगरेट के विधायक राजेश ठाकुर ने उपायुक्त ऊना राघव शर्मा के साथ गगरेट नगर पंचायत में विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। सबसे पहले उन्होंने पुराने ब्लाॅक भवन को देखा। विधायक राजेश ठाकुर ने जर्जर हो चुके इस भवन को गिराकर यहां पर एक पार्क बनाने की मांग की। इसक पश्चात विधायक ने बच्चों के लिए लाईब्रेरी बनाने के लिए मुख्य बाजार के मध्य एक स्थान सुझाया तथा इसके उपरांत उन्होंने उपायुक्त को एक और स्थान पर बड़ा पार्क बनाने की मांग की।इस संबंध में डीसी ऊना राघव शर्मा ने एसडीएम गगरेट के साथ चर्चा की और आश्वासन दिया कि इस संबंध में उचित कदम उठाए जाएंगे। इसके बाद डीसी राघव शर्मा ने गगरेट में प्रस्तावित कूड़ा संयंत्र के लिए चयनित की गई भूमि का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।