गोबिंद सागर में बहुत जल्द शुरू होंगी पर्यटन गतिविधियां – वीरेंद्र कंवर

रोजाना24,ऊना 13 फरवरी : गोबिंद सागर झील में पर्यटन गतिविधियां बहुत जल्द शुरू की जाएंगी और पर्यटकों की सुविधा के लिए बेहतर आधारभूत ढांचा तैयार किया जाएगा। यह बात ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज अंदरोली, गरीब नाथ मंदिर तथा आस-पास के क्षेत्रों का निरीक्षण करने के दौरान कही। इस दौरान उपायुक्त ऊना राघव शर्मा, एसडीएम बंगाणा विशाल शर्मा तथा तहसीलदार राहुल शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।वीरेंद्र कंवर ने कहा कि गोबिंद सागर झील में जल क्रीड़ाओं व साहसिक खेलों के संचालन के लिए अंदरोली में बीबीएमबी से अनुमति मिल गई है। ऐसे में यहां पर वॉटर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स तैयार किया जाएगा, जिसके तहत कैफेटेरिया, गेस्ट हाउस, रिसेप्शन काउंटर, व्यू प्वाईंट, स्टोर रूम, पार्किंग तथा जेटी का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा पर्यटकों की सुविधा के लिए विभिन्न स्थानों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा, हट्स तथा स्मार्ट टॉयलेट भी बनाए जाएंगे। झील के दोनों झोर अंदरोली तथा लठियाणी की ओर से सुविधाएं जुटाई जाएंगी।ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि गोबिंद सागर झील में मोटर बोट्स, हाई स्पीड बोट्स, शिकारा व पैडल बोट्स जैसी पर्यटन गतिविधियां संचालित करने के साथ-साथ तथा फ्लोटिंग जेटी का निर्माण कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ में सभी पर्यटन गतिविधियों का संचालन कुटलैहड़ पर्यटन विकास सोसाइटी (केटीडीएस) के माध्यम से किया जाएगा, जिसका अध्यक्ष उपायुक्त ऊना को बनाया गया है। युवाओं को गोताखोर बनाने की ट्रेनिंग देंगेवीरेंद्र कंवर ने कहा कि स्थानीय युवाओं को गोताखोर के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा, ताकि उन्हें लाइसेंस दिए जा सकें। उन्होंने कहा कि आस-पास के क्षेत्रों में ट्रैकिंग रूट्स को भी विकसित किया जाएगा, ताकि पर्यटक यहां आकर झील में बोट्स की सवारी भी कर सकें तथा पहाड़ों को नजदीक से भी निहार सकें। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियां शुरू होने के बाद स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।