रोजाना24, ऊना 10 फरवरी : 32वें सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान के तहत आज यहां हिमाचल प्रदेश रक्षा सेवा अकादमी व परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में चन्द्रलोक कालोनी में यातायात सुरक्षा नियमों पर जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अकादमी के अध्यक्ष ब्रिगेडियर जे.स. कंवर, निदेशक कर्नल डीपी विशिष्ट, प्रशासनिक अधिकारी वीएस शर्मा, विशिष्ट सेवा मैडल से सम्मानित कर्नल कुलदीप सिंह, भूतपूर्व सैनिक, जन कल्याण समितियों के सदस्य व अकादमी के प्रशिक्षुओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर एआरटीओ राजेश कौशल ने यातायात नियमों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि यातायात के नियम वाहन चालकों की सुरक्षा और जीवन रक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाए गए हैं। लोगांे इनका महत्व तब समझ में आता है जब वे हादसे का शिकार हो जाते हैं। इसलिए वाहन चालक ऐसा कुछ न करें जिसकी वजह से उन्हें महंगा इलाज करवाना पड़े तथा जीवन भर की अपंगता से परिवार की परेशानियां बढें़। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि यातायात नियमों की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक अवश्य पहुंचाएं।
इसके अलावा एसडीएम ऊना डाॅ. सुरेश जसवाल तथा एमवीआई अजय कुमार ने भी ऊना में ड्राइविंग टैस्ट के दौरान उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
मोटर वाहन बीमा स्कीम पर कार्यशाला लगाई
सेफ्टी ड्राइविंग एजुकेशन सेंटर ऊना में विभिन्न बीमा कंपनियों द्वारा वाहन बीमा, थर्ड पार्टी बीमा, क्लेम, बीमे की जरूरत तथा डू एवं डू नाॅट डू के बारे में विस्तृत जानकारी सांझा की।