आवारा कुत्तों ने नोच नोच कर मार डाली भेड़,इनसानों के लिए भी बना हुआ खतरा

रोजाना24, चम्बा 7 फरवरी : जनजातीय क्षेत्र भरमौर में आवारा कुत्तों की दहशत काफी समय से बनी हुई है। बच्चों को ही नहीं सड़क पर अकेले चल रहे किसी व्यस्क पर भी हमला करने से यह गुरेज नहीं करते । ताजा घटना में ग्राम पंचायत गरीमा के इसी गांव में आज दोपहर घर के पास ही स्थित खेतों में पुरषोतम राम ने अपनी भेड़ें चरने के लिए छोड़ रखी थीं । इस दौरान आवारा कुत्तों के झुंड ने भेड़ों पर हमला कर दिया । कुत्तों के  झुंड ने एक भेड़ को नोच-नोच कर मार डाला। घटना में पुरषोतम कुमार को तो आर्थिक हानि हुई ही है अन्य पशुपालकों व लोगों में दहशत और बढ़ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन ने इन आवारा कुत्तों से सुरक्षा की व्यवस्था न की तो निकट भविष्य में यह इनसानों पर भी हमले कर सकते हैं। घटना के संदर्भ में किसी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है।

भरमौर मुख्यालय में मांस विक्रेता व ढाबों के पास आवारा कुत्तों की इतनी अधिक संख्या रहती है कि राहगीरों को  इनके पास से गुजरने पसीने छूटने लगते हैं। 

गौरतलब है कि आगामी कुछ दिनों में स्कूलों में कक्षाएं भी आरम्भ हो रही हैं ऐसे में यह आवारा कुत्ते किसी स्कूली बच्चे पर भी हमला कर सकते हैं।