भरमौर उपमंडल में चार घंटे बंद रही बिजली आपूर्ति

रोजाना24,चम्बा(भरमौर) 3 फरवरी : जनजातीय उपमंडल भरमौर में आज चार घंटे तक बिजली ठप्प रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा । विद्युत विभाग द्वारा अनकट बिजली देने की घोषणा के बाद विद्युत विभाग की प्रशंसा कर रहे क्षेत्र के उपभोक्ताओं को आज फिर विभाग पर भड़कते देखा गया । विद्युत आधारित कार्य आज दोपहर बाद से ठप्प हो गए ।

क्षेत्र में आज दोपहर बाद करीब डेढ बजे बिजली गुल हो गई । जोकि सायं करीब साढ़े पांच बजे बहाल हुई । हालांकि कुछ स्थानों मसलन तरेला गांव में सायं सात बजे तक बिजली बहाल नहीं हुई थी ।

 अधिशाषी अभियंता चम्बा पवन शर्मा ने कहा कि विद्युत पॉवरहाऊस में समस्या आने के कारण बिजली गुल हुई है । जिस पर हमने ग्रीनको कम्पनी के प्रबंधक सुरश कलसी से इस संदर्भ में बातचीत की तो उन्होंने कहा कि पॉवर हाऊस से बिजली कोई समस्या नहीं थी । उन्होंने कहा कि वे ग्रिड तक बिजली पहुंचा रहे हैं । जिसमें कोई अवरोध नहीं है । 

ग्रीनको प्रबंधक सुरेश कलसी के ब्यान की पुष्टि करते हुए एचपीपीटीसीएल सहायक अभियंता कल्याण चौहान ने कहा कि लाहल स्थित पॉवर ग्रिड स्टेशन तक अनकट बिजली चलती रही है । जबकि स्थानीय क्षेत्र के लिए बिजली सीधे कम्पनी से नहीं बल्कि लाहल स्थित पॉवर ग्रिड स्टेशन से आबंटित की जाती है ।

क्षेत्र में बिजली बंद होने के कारण पर कौन सच कह रहा कौन झूठ यह ते पता नहीं लेकिन चर्चा यह है कि लाहल से दिनका तक बिछाई गई नई विद्युत लाईन में कुछ तकनीकी खामियां हैं । ठेकेदार द्वारा वर्षों से लटकाए जा रहे कार्य को विभाग ने जैसे तैसे पूरा तो करवा लिया लेकिन तेज हवा के कारण यह तारें आपस में उलझ जाती हैं जिससे कई बार शार्टसर्किट हो जाता है । 

गौरतलब है कि इस लाईन के चालू होने के बाद गत सप्ताह चनणी,बड़ेई आदि घरों के बिजली मीटर व सर्विस वायर तक जल गए थे । 

विभाग ने क्षेत्र में निर्बाध बिजली बहाली के लिए दो-दो साधनों की व्यवस्था कर रखी है ।