रोजाना24,चम्बा 27 जनवरी : भरमौर मुख्यालय में शपथ ग्रहण करने के बाद सभी नव निर्वाचित प्रधानों ने अपनी अपनी पंचायतों का कार्यभार सम्भाल लिया है ।
शपथ कार्यक्रम से लौटी ग्राम पंचायत पूलन की प्रधान अनीता कुमारी ने अपना बड़ा निर्णय लेते हुए सरकार की ओर से मिलने वाले डिपो के राशन को त्याग दिया ।उन्होंने कहा कि पंचायत की प्रतिनिधि होने के नाते कुछ उदाहरण उन्हें स्वयं भी प्रस्तुत करने होंगे ताकि देश व प्रदेश की अर्थ व्यवस्था पर पड़ रहे अतिरिक्त बोझ को कम करने में वे कुछ तो योगदान दे पाएं । उन्होंने कहा कि हर समर्थ नागरिक को अपना राशन कार्ड सरकार को सौंपना चाहिए ।
अनीता कुमारी ने कहा कि वे जनता द्वारा सौंपी जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन करेंगी । उन्होंने शपथ के बाद ही पंचायत के लोगों को आगामी ग्राम सभा में पहुंने की अपील की । उन्होंने कहा कि ग्राम सभा में बड़े व अनुभवी लोगों का मार्गदर्शन मिलता है व योजनाएं तैयार करने में मदद भी मिलती है ।
प्रधान के तेवरों से पंचायत की जनता गदगद होती दिखी ।