रोजाना24,चम्बा 27 जनवरी : भरमौर से हड़सर की ओर जा रहा एक वाहन रजौर नामक स्थान पर सड़क से फिसल कर एक आंगन में जा अटका । दुर्घटना में किसी को चोट नहीं पहुंची है । दुर्घटना के वक्त वाहन में आठ लोग मौजूद थे जोकि हड़सर की ओर जा रहे थे ।
वाहन चालक व प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सड़क पर से न तो ठीक तरह से बर्फ हटाई गई है व न ही फिसलन कम करने के लिए बालू बिछाई गई है जिस कारण यह दुर्घटना हुई है ।
गौरतलब है कि अधिशाषी अभियंता भरमौर संजीव महाजन ने शीतकाल से पूर्व ही हिमपात से अवरुद्ध होने पर सड़क मार्गों को खोलने के लिए ‘रोड़ साल्ट’ क उपयोग करने का दावा किया था । उन्होंने कहा था कि हिमपात के तुरंत बाद तमाम सड़क मार्गों को यातायात के लिए बहाल किया जाएगा ।
गौरतलब है कि पिछले चार दिनों से हड़सर भरमौर सड़क मार्ग पर से पूरी तरह से न तो बर्फ हटाई गई है व न ही कोई ‘रोड़ साल्ट’ जैसी चीज का उपयोग सड़क से बर्फ हटाने के लिए किया गया है । ऐसे में प्रंघाला,कुगति व हड़सर पंचायतों के हजारों लोगों को असुरक्षित सड़क पर यात्रा का जोखिम उठाना पड़ रहा है ।
लोगों ने कहा कि गनीमत यह रही कि वाहन घर के पास फिसला अगर कुछ मीटर आगे पीछे यह घटना हुई होती तो जानमाल का बड़ा नुक्सान हो सकता था । लोगों ने लोनिवि व प्रशासन से मांग की है कि लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत उपमंडल के तमाम सम्पर्क सड़क मार्गों को यातायात के लिए सुरक्षित बनाया जाए ।